मानसून में क्यों हो जाता है स्किन इन्फेक्शन

 मानसून में क्यों हो जाता है स्किन इनफेक्शन  ( Why does skin infection occur during monsoon )

बारिश का मौसम में फंगल इन्फेक्शन सबसे ज्यादा होता है फंगल इन्फेक्शन  नवजात से लेकर वृद्ध किसी को भी हो सकता है

फंगल इन्फेक्शन



आमतौर पर इसका असर मानसून में सबसे ज्यादा दिखा जाता है वह भी खासकर उन शरीर के अंगों पर जो नजर अंदाज किये  जाते हैं| 

फंगल इन्फेक्शन को दाद भी कहते हैं क्या एक बहुत ही बड़ी बीमारी बनती जा रही है फंगल इंफेक्शन इतनी बड़ी बीमारी होती जा रही है की पूरे के पूरे गांव इसकी चपेट में आ रहे हैं दवाइयां भी इसमें काम नहीं कर पा रही है

आज मैं आप लोगों को फंगल इंफेक्शन के बारे में बताने वाला हूं |की  बार-बार फंगल इन्फेक्शन होने के कारण क्या होते हैं | और आप क्या कर सकते हो ताकि यह फंगल इन्फेक्शन बार-बार ना हो |

अभी गर्मियों का मौसम आ गया है गर्मियों के दिनों में फंगल इंफेक्शन बहुत ज्यादा देखने को मिलता है और बहुत लोगों इससे परेशान भी रहते हैं

 फंगल इंफेक्शन मानसून में ही क्यों अधिक होता है ?

 फंगल पैदा करने वाले जीवाणु आमतौर पर मानसून के दौरान कई गुना तेजी से फैलने लगते हैं। आमतौरपर नजरअंदाज किए गए सरीर के अंगों जैसे पैर की उंगलियों के आगले भाग, उंगलियों के ऊपर आदि के बीच, कमर का निचला हिस्सा...जहां ये संक्रमण बहुत अधिक तेज़ी से फैलता है।

 मानसून के दौरान लोग हल्की बूंदा-बांदी में भीगने के बाद अक्सर त्वचा को गीला छोड़ देते हैं। यही छोटी सी असावधानी कई बार फंगल से संक्रमित होने का कारण बन जाती है। इसके अलावा इस दौरान नमी वाले कपड़ों में रहने के कारण संक्रमण और टेगी से फैलता है। कपड़े पहनने से पहले इसे अच्छी तरह सुखाकर ही पहनें। फंगल संक्रमण से बचने के लिए यह बहुत आवश्यक है ज़्यादा देर तक गीले न रहें। जून, जुलाई और अगस्त के महीने में यह समस्या काफी बढ़ जाती है।

फंगल इन्फेक्शन होने का  कारण 

पूरी दवाई ना लेना  

अगर आप इससे जुड़ी हुई दवाई बीच में ही छोड़ देते हो तो यह इन्फेक्शन वापस आने का चांसेस बढ़ जाता है आपको लगता है की 7 से 10 दिनों में ही  पूरा पूरी ठीक हो गया  अब दवाई छोड़ देते हैं क्योंकि दवाई मांगा भी होता है तो लोगों को लगता है कि अब पूरी तरह से ठीक हो गया लेकिन ऐसा नहीं होता है | जैसे ही आप दवाई छोड़ेंगे उसके कुछ दिन बाद वापस आ जाते है |

 इसलिए दवाई का कोर्स कंप्लीट करना बहुत जरूरी होता है कोई भी एंटीबायोटिक दवाएं डॉक्टर से बिना पूछे  अपने शरीर पर ना लगाएं 

इसे भी पढ़े :   लड़कियां चेहरे और सीने पर अनचाहे बालों से कैसे निपटें जानिए 

क्या होता है फंगल इन्फेक्शन

फंगल इंफेक्शन एक तरह का इंफेक्शन हैजिस तरह से बैक्टीरिया से इंफेक्शन होता है उससे बैक्टीरियल इन्फेक्शन कहते हैं अगर वायरस इंफेक्शन क्रॉस करता है तो उसे वायरस इन्फेक्शन कहते हैं उसी तरह से फंगस भी एक तरह का कीटाणु है जिसकी वजह से इंफेक्शन होता है तो उसे फंगल इन्फेक्शन कहते हैं

फंगल इंफेक्शन के प्रकार

इसके कई प्रकार होते हैं

नाखून में इंफेक्शन हो जाए तो उसे ओनाइगोमाईकोशिश करते हैं 

यदि बालों में इंफेक्शन हो जाए उसे टिनिया कैपिटिस करते हैं 

यदि शरीर में इंफेक्शन हो जाए तीनिया कॉरपोरिस कहते हैं इस कई.प्रकार  और भी इंफेक्शन होते हैं

फंगल इंफेक्शन के कारण

फंगल इन्फेक्शन होने के कारण


यदि शरीर पर पसीना कम या ज्यादा है तो फंगल इंफेक्शन होने के चांस बढ़ जाते हैं

अगर शरीर गीला हो और पसीना आ रहा है और कपड़े या तो लियो से ना पो६ा  जाए तो फंगल इन्फेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं

शुगर या डायबिटीज वाले मरीज को भी फंगल इंफेक्शन हो सकता है

फंगल इन्फेक्शन के लक्षण

या हमें किसी भी रूप में दिख जाता है

 इससे बचने के तरीके

  • जींस या टाइट कपड़े नहीं पहनना चाहिए
  • हमें सुबह और शाम स्नान करने की आदत बनानी चाहिए
  • साधारण टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करें
  • एक बार जो कपड़े इस्तेमाल हो गए उसे दोबारा बिना धोले ना पहने 
  • अपने कपड़े किसी के साथ शेयर ना करें
  • Vshape अंडरवियर ना पहने 

फंगल इंफेक्शन के उपचार 

सबसे पहले आपको चर्म रोग के डॉक्टर से सलाह देनी चाहिए

यदि आपको फंगल इंफेक्शन होता है तो अपना इलाज अधूरा ना छोड़े |

डॉक्टर द्वारा दिए हुए पर्चे को ना फेंके यदि आप ऐसा करते हैं तो इसमें आपका ही नुकसान हो रहा है

 इसके होने का ये भी  कारण है 

  •  कमजोर इम्यून सिस्टम 
  • किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आना जिससे फंगल इंफेक्शन हुआ हो
  • मोटापा
  • नाम वातावरण
  • गीले या कम सूखे कपड़ों का इस्तेमाल करना

मानसून में फंगल स्किन इनफेक्शन की प्रॉब्लम बहुत बढ़ जाती है इसका कनेक्शन हमारी स्किन और वातावरण में मॉइस्चर लेबल से हैं|

सावधानिया और सलाह 

  • जब सरीर में  नमी बढ़ती है तो फंगस भी ज्यादा पनपता है
  • आपको अपने शरीर को नमी से बचाना है 
  • सुखाने के बाद अच्छी तरह से अपने शरीर को साफ करिए
  • अगर आप खाना बना कर आ रहे हैं तो पंखा एसी के नीचे अपने शरीर को सुखाइए
  • अगर आप हेलमेट या हेयर बैंड्स पहन रहे हैं जब आप उन्हें निकाले तो एक बार पानी से धो लें फिर अच्छे से सूखा लीजिए
  • अगर फिर भी फंगल इंफेक्शन हो रहा है तो थोड़ा सा सिरका लीजिए वह से सादे पानी में मिक्स करिए उससे शरीर को घोइए
  • अपना निजी इस्तेमाल का सामान जैसा मेकअप कपड़ा किसी को शेयर ना करें
  • नहाते वक्त साबुन का इस्तेमाल न करके बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैंअगर साहब का इस्तेमाल करते हैं तो उसे किसी से शेयर ना करें
  • अगर इसके बाद भी आपको इन्फेक्शन होती है तब आप डॉक्टर को जरूर दिखाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement