आज हम जीस बीमारी के बारे में बात करेंगे | जिस बीमारी के नाम सुनते हि लोगों की रूह कांप जाती है इसका नाम है कुष्ठ रोग जिसे आम भाषा में कोढ़ कि बीमारी करते हैं
क्या और क्यों होता है कुष्ठ रोग ?
कुष्ठ रोग एक ऐसी संक्रामक बीमारी है जो (Mycobacterium Leprae ) नाम के जीवाणु से होता हैं
Leprosy |
कुष्ठ रोगी जब छिकता है या खांसता है तो हवा में ऐसे छींटे( कण ) उत्पन्न होते हैं जिससे बीमारी फैलती है
हालांकि की कृष्ट रोग को एक संक्रामक बीमारी कहते हैं पर इसके संक्रमण होने की संभावना काफी कम होती है एक तरफ खांसी जुखाम जल्दी फैलता है ठीक इसके विपरीत कुष्ठ रोग है इनमें एक लंबे समय तक एक रोगी से संपर्क होना चाहिए तब ये बीमारी होता है
या अगर कोई व्यक्ति कुपोषण का शिकार है तो उन्हें कुष्ठ रोग होने की संभावना ज्यादा होती हैदूसरी तरफ तंदुरुस्त लोगों में बीमारी होने की संभावना कम रहती है
ये बीमारी एक छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े इंसान तब में पाई जाती है
देखा जाता है कि शरीर के वहीं से जिन का तापमान बाकी हिस्से कम रहता है जैसी हमारी स्किन आंख कान और नाक इन हिस्सों में बीमारी का प्रभाव ज्यादा दिखा जाता है
इस बीमारी में नजर कमजोर हो जाते हैं हाथ पैर सुन्न पड़ जाते हैंहाथों पैरों में अकड़न आ जाते हैं
कुछ लोगों को लेकर फैली कुछ गलतफहमियां और साथ ही इसका इलाज क्या है |
कई लोग ऐसा मानते हैं कि कुष्ठ रोग एक अभिशाप है ऐसा बिल्कुल भी नहीं है एक बीमारी है
इलाज के बाद कुष्ठ रोग का मरीज ठीक हो जाता है बीमारी पूरी तरह जड़ से ठीक हो जाते है
लोगों को लगता है की एक बहुत ही संक्रामक बीमारी है ऐसा बिल्कुल भी नहीं है
यह बीमारी इतनी आसानी से नहीं फैलती है फैलने में काफी लंबा समय लगता है
कई लोग को लगता है कि कुष्ठ रोगी के साथ बैठने खाना खाने या हाथ मिलाने से कृष्ठ रोग फैल जाता है ऐसा बिल्कुल नही हैं
कुष्ठ रोग छूने से नहीं फैलती यह फैलती है छिटो से जो नाक के द्वार से निकलते हैं
ऐसा माना जाता है की कुष्ठ रोगी की उंगलियां पिघल जाएगी | पिघल करके गिर जाएगी ऐसा नहीं है
घाव हाथ और पैर कमजोर होने के कारण होते हैं
स्किन सुन पड़ जाती है घाव की केयर ना होने पाने की वजह से वह भरते नहीं है
इसे भी पढ़े : वजन बढ़ाने और मोटा होने के 10 आसान तरीके ! How to gain weight in Hindi
अगर सही समय पर इन घाव का इलाज करें तो ठीक हो सकते हैं
कई लोगों को लगता है कि अगर किसी को कुष्ठ रोग हो गया है तो उसे जीवन भर अपने घरवालों से अलग रहना पड़ेगा ऐसा करने की जरूरत नहीं है
कुष्ठ रोग का काफी समय से इलाज मौजूद है और सरकार की तरफ से मुफ्त में मुहैया कराया जाता है|
इसका इलाज 6 महीने से लेकर 1 साल तक चलता है और खाने की कुछ दवाइयां है इसका इलाज है इसका कोर्स पूरा करने के बाद इंसान का पक्का ठीक हो जाता है
अगर हाथों और पैरों में उत्पन्न हुई विकृति की बात करें तो उसका भी आधुनिक सर्जरी के द्वारा इलाज मुमकिन है
आपको कुष्ठ रोग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आज ही कुष्ठ रोग विशेषज्ञ से संपर्क करे |
उम्मीद है कि कुष्ठ रोग से जुड़ी गलतफहमीया है वह दूर हो गई होगी याद रखें इस बीमारी का इलाज मुमकिन है
0 टिप्पणियाँ